कार

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 प्रीमियम हैचबैक कारें, देखिये लिस्ट

भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों में आपको बहुत ज्यादा ऑप्शन तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन हां, तीन ऐसी कारें मौजूद हैं जिनकी बिक्री पिछले महीने जमकर हुई है। फेस्टिव सीजन में इनके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। हम आपको इन्हीं तीन कारों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिनकों लोगों ने पिछले महीने (October 2022) में जमकर खरीदा है।

2 min read
Nov 14, 2022

Best-selling premium hatchback car: देश में प्रीमियम हैचबैक कारों को खरीदने के लिए एक खास वर्ग मौजूद है। इस सेगमेंट के बायर्स क्वालिटी प्रोडक्ट्स में भरोसा रखते हैं। उन्हें फिर इस बार से फर्क नहीं पड़ता कि माइलेज कितनी है ? या जिस कीमत में प्रीमियम हैचबैक मिल रही है उतने में तो एक कॉम्पैक्ट SUV मिल जाती है। भारत में प्रीमियम हैचबैक कारों में आपको बहुत ज्यादा ऑप्शन तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन हां, तीन ऐसी कारें मौजूद हैं जिनकी बिक्री पिछले महीने जमकर हुई है। फेस्टिव सीजन में इनके ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। हम आपको इन्हीं तीन कारों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिनकों लोगों ने पिछले महीने (October 2022) में जमकर खरीदा है। आइये जानते हैं ।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno इस समय अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अपने नए अवतार में यह ग्राहकों को खूब भा रही है। बिक्री की बात करें तो पिछले महीने (October 2022) में इस कार की 17,149 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 15,573 यूनिट्स का रहा है। इस बार कंपनी को YoY सेल में 10.12% की ग्रोथ हुई है।

Hyundai i20

यह कार अपने स्टाइल, स्पेस और फीचर सके दम पर लोगों को आकर्षित करती है। क्वालिटी के मामले में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्ट कार है। बिक्री की बात करें तो Hyundia i20 की पिछले महीने (October 2022) 7,814 यूनिट्स की बिक्री हुई बिक्री जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 4,414 यूनिट्स का रहा है। इस बार कंपनी को YoY सेल में 77.03% की ग्रोथ हुई है।

Tata Altroz

टाटा मोटर्स की Altroz भी ओने डिजाइन की वजह से आकर्षित करती है, इसकी मजबूत बॉडी इसका प्लस पॉइंट भी है। बिक्री की बात करें तो Hyundia i20 की पिछले महीने (October 2022) 4,770 यूनिट्स की बिक्री हुई बिक्री जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 5,128 यूनिट्स का रहा है। इस बार कंपनी को YoY सेल में 6.98 % की ग्रोथ हुई है।

Published on:
14 Nov 2022 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर