Best-selling hatchback cars: यहां हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 हैचबेक कारों की जानकारी दे रहे हैं। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
Top 5 best-selling hatchback cars: पिछला महीना (अगस्त 2023) ऑटो सेक्टर के लिय ठीक रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि आगामी फेस्टिव सीजन में बिक्री और बेहतर हो सकती है। छोटी कारों की बात करें (हैचबैक कार) इनकी भारत में सबसे ज्यादा डिमांड है। पिछले महीने भी मारुति सुजुकी की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। यहां हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 हैचबेक कारों की जानकारी दे रहे हैं। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
1. मारुति स्विफ्ट
अगस्त महीने में (August 2023) मारुति ने स्विफ्ट की कुल 18653 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी ने इसकी 11,275 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
2. मारुति बलेनो
बलेनो अपने सेगमेंट की एक स्टाइलिश कार है। पिछले महीने (August 2023) मारुति ने बलेनो की कुल 18,516 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी ने इसकी 18,418 यूनिट्स की बिक्री की थी।
3. मारुति वैगनआर
यह देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कार है। पिछले महीने (August 2023) मारुति ने वैगनआर की कुल 15,578 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी ने इसकी 18,398 यूनिट्स की बिक्री की थी।
4. मारुति ऑल्टो
यह देश की सबसे सस्ती छोटी कार है और आज भी इसे खरीदने वालों की लाइन लम्बी है। पिछले महीने (August 2023) मारुति ने ऑल्टो की कुल 9,603 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी ने इसकी 14,388 यूनिट्स की बिक्री की थी।
5. टाटा टियागो
सॉलिड बिल्ड क्वालिटी की वजह से भारत में टियागो को खूब पसंद किया जाता है। पिछले महीने (August 2023) मारुति ने ऑल्टो की कुल 9463 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी ने इसकी 7209 यूनिट्स की बिक्री की थी।