7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहलका मचाएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जल्द भारत में होगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च हर कंपनी बना रही है इलेक्ट्रिक कारें

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki WagonR EV-

Maruti Suzuki WagonR EV- इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी बताया नहीं गया है लेकिर अनुमान है कि यह अगले साल आ सकती है। इलेक्ट्रिक कार में लीथियम आयन बैटरी पैक होगा, जिसके फुली चार्ज होने पर कार 200 किमी तक जा सकेगी। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर रह सकती है।

Mahindra eKUV100 -

Mahindra eKUV100 - महिन्द्रा भारत में eKUV100 EV लॉन्च करने वाली है। eKUV100 EV फुली चार्ज होने पर 150 किमी तक जा सकेगी ।

Mahindra eKUV100

Hyundai Kona EV- हुंडई कोना ईवी देश में 9 जुलाई 2019 को डेब्यू करेगी। हुंडई कोना ईवी की एक्स शोरूम कीमत 30 लाख रुपये हो सकती है। कार की रेंज 250 से 312 किलोमीटर तक हो सकती है।

MG eZS

MG eZS- एमजी मोटर्स भी भारत में MG eZS नामक ऑल इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 25-30 लाख रुपये रहेगी।

MG eZS

Tata Altroz EV- टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक Altroz का ऑल इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था । कंपनी ने अभी इस कार की लॉन्च डेट का एलान नहीं किया है लेकिन इस कार को मोटर शो में काफी पसंद किया गया था और कार लॉन्चिंग का कार लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रह हैं। ये कार भी अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद है।