
'इंडीजल' बढ़ाएगा गाड़ी का माइलेज, नहीं होगा पॉल्यूशन
नई दिल्ली: आज की तारीख में गाड़ी चलाने वालों की 2 ही प्रॉब्लम्स हैं। पहली गाड़ी का माइलेज और दूसरी पॉल्यूशन।आए दिन सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाती है। आज भी खबर आई कि सरकार अब गाड़ियों पर वाहनों से होने वाले पॉल्यूशन के बेस पर टैक्स लगाएगी। खैर हजार कोशिशों के बावजूद प्रदूषण दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मार्केट में एक ऐसा डीजल आ चुका है जिसे गाड़ी में डालने से प्रदूषण तो कम होगा लेकिन गाड़ी का माइलेज इतना बढ़ जाएगा कि यकीन करना मुश्किल होगा।
इस कंपनी ने बनाया है ये डीजल-
My Eco Energy नाम की कंपनी ने इस डीजल का निर्माण किया है। बता दें कि ये देश में मौजूद पहला ऐसा डीजल है जो EURO VI norms को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस बारे में माय इको इनर्जी के को फाउंडर संतोष वर्मा बताते हैं कि, ये एक सामान्य डीजल की तुलना में कई मायनों में बेहद ही खास है। ये डीजल न केवल प्रदूषण कम करता है बल्कि ये बेहतर माइलेज के साथ ही स्मूथ राइडिंग भी प्रदान करता है। गौरतलब हो कि, जिस प्रकार के ईंधन का हम प्रयोग करते हैं उसका सीधा असर हमारी गाड़ी के इंजन और परफार्मेंस पर भी पड़ता है।
कंपनी ने कुछ लोगों को ये इंडीजल फ्री में देकर एक्सपीरिएंस शेयर करने को कहा। इस इंडीजल यूज करने वालों की मानें तो इस डीजल को डालने से गाड़ी स्मूद चलती है। इसके अलावा गाड़ी का पॉवर पहले से ज्यादा बढ़ गया था। रेनॉल्ट डस्टर चलाने वाले एक ड्राइवर का कहना था कि ये इसको डालने के बाद जो गाड़ी 15-18 का माइलेज देती थी वो बढ़कर 18-21 हो गया था। ये बेहद चौंकाने वाला था।
खैर कंपनी अब अपने पेट्रोल पंपो का विस्तार करने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी मुंबई में ऑपरेट कर रही है, बहुत ही जल्द देश के कई हिस्सों में इसके पेट्रोल पंप हो जाएंगे।
Published on:
19 Jun 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
