कार

कार में कब बदलवाने चाहिए टायर्स, ख़राब टायर्स पहले ही देने लगते हैं ये 5 संकेत

Car Tyres: कार में लगे टायर्स जब ख़राब होने लगते हैं तो समय से पहले ही आपको संकेत देने लगते हैं कि अब बदलने का समय आ गया है। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्ही संकतो के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो ये बताते हैं अब समय आ गया है कि पुराने खराब टायर्स की जगह नए टायर्स बदलने का...

2 min read
Jun 16, 2023

Change the Tyres of Your Car: वैसे तो कार में लगे सभी पार्ट्स काफी अहम होते हैं, लेकिन टायर एक ऐसा पार्ट है जिसके बिना गाड़ी एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकती। टायर्स की कार में अहम् भूमिका होती है, क्योंकि इस पर परफॉरमेंस और सेफ्टी टिकी हुई है। लेकिन फिर भी अक्सर लोग टायर्स पर ध्यान ही नहीं देते. और बाद में तगड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। यह भी देखने में आया है कि लोग टायर्स में न तो हवा ठीक से भरवाते हैं और न ही खराब होने या घिस जाने पर उन्हें चेंज करवाते हैं।

जिसकी वजह से कई बार टायर के पंचर होने और टायर फटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। कार में लगे टायर्स जब ख़राब होने लगते हैं तो समय से पहले ही आपको संकेत देने लगते हैं कि अब बदलने का समय आ गया है। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्ही संकतो के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो ये बताते हैं अब समय आ गया है कि पुराने खराब टायर्स की जगह नए टायर्स बदलने का...



संकेत.1

टॉयर के ट्रेड, ट्रेड टॉयर का सबसे उपरी भाग होता है और काफी चलने के बाद यह घिसने लग जाता है। यदि आपके टॉयर का ट्रेड लगभग 1.6 मिलीमीटर से कम हो गया हो तो यह इस बात की तरफ साफ इशारा है कि आपकी गाड़ी को नये टॉयर्स की जरूरत है।


संकेत.2

अपने देश में हर तरह के रास्तें हैं किसी टायर की लाइफ इस बात पर भी निर्भर करती है की वह किन रास्तों पर चल रहा है अगर आपकी गाड़ी ख़राब रास्तों पर ज्यादा चलती है तो टायर्स की लाइफ कम होगी वही अगर टायर पर उभार नज़र आने लगे तो यह भी नये टॉयर्स के बदलने संकेत है।


संकेत. 3

जब टायर पुराने होने लगते है तो उनके साइड पर क्रेक आने लग जाती है। शुरू में ये हल्की नज़र आती है लेकिन बाद में इसका आकर बड़ा होने लगता है। यह भी आपकी कार के लिये नये टायरों का संकेत है।

संकेत.4

चलती कार में अगर वाइब्रेशन जैसा महसूस होने लगे तो इस बात को नज़र अंदाज़ बिलकुल नहीं करें खराब रास्तों पर ऐसा स्वाभाविक है किन्तु सपाट सड़क पर भी ऐसा महसूस होने लगे तो तुरंत ही मकैनिक की सलाह और अगर जरूरत पड़े तो टायर्स भी चेंज कर दें।

संकेत 5

यह टॉयर के बीच के गैप में दिया गया एक बिट होता, यह एक इंडीकेटर बार होता है, जिसकी उंचाई टॉयर के ट्रेड यानी की बाहरी सतह से कम होती है। आपको यह बिट तक संकेत करता है जब टॉयर के बाहरी सतह की उंचाई घिसते हुए बिट के बराबर आ जाये तो यह समझ लेना चाइये की कार को नए टायर्स की आवश्यकता है।

Published on:
16 Jun 2023 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर