13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई नई 2020 Land Rover Defender, कीमत है 69.99 लाख रुपये

इस धाकड़ एसयूवी को 69.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है जो 87.10 लाख तक जाएगी। यह कीमत डिफेंडर के टॉप वेरिएंट 110 HSE के लिए लागू होगी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 26, 2020

2020 Land Rover Defender

2020 Land Rover Defender

नई दिल्ली: हाल ही में हॉलीवुड मूवी जेम्स बॉन्ड के एक सीन में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई देने वाली नई Land Rover Defender को लॉन्च कर दिया गया है। इस धाकड़ एसयूवी को 69.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है जो 87.10 लाख तक जाएगी। यह कीमत डिफेंडर के टॉप वेरिएंट 110 HSE के लिए लागू होगी। ब्रिटिश कार मेकर ने इस कार के दोनों मॉडल्स, शॉर्ट व्हीलबेस ( 3 डोर ) और लॉन्ग व्हीलबेस ( 5 डोर ) वाले मॉडल्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Hyundai Elantra पर मिल रहा है 2.5 लाख का बंपर डिस्काउंट

2020 Land Rover Defender को completely built unit ( CBU ) के तौर पर बेचा जाएगा। दोनों ही मॉडल्स को 5 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जिसमें Base, S, SE, HSE और फर्स्ट एडिशन शामिल हैं। मौजूदा समय में Jeep Wrangler ही एक मात्र ऐसा मॉडल है जो 2020 Land Rover Defender को कड़ी टक्कर दे सकता है।

भारत में लॉन्च हुई नई Ford Endeavour BS6, 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से है लैस

लैंड रोवर ( Land Rover ) ने Defender को एक नये प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका नाम D7X है। इंजन की बात करें तो कंपनी ने नई डिफेंडर को दो इंजन ( पेट्रोल-डीजल ) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। भारत में इस कार का सिर्फ 2.0-लीटर, 4 सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन ऑप्शन लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि ये इंजन 292 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस लाइनअप में जल्द ही 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर प्लग इन हाइब्रिड इंजन को शामिल किया जा सकता है।

आज लॉन्च होगी लग्जरी MPV Toyota Vellfire, फीचर्स और माइलेज है जबरदस्त

Defender ब्रैंड की गाड़ियों को ऑफ रोडिंग के लिए जाना जाता है। डिफेंडर को फुली इंडिपेंडेंट एयर एंड स्प्रिंग कॉइल सस्पेंशन से लैस किया गया है। इस कार का मैक्सिमम पेलोड 900 kg, 900 mm वेडिंग डेप्थ, 3720 kg की टोइंग कपैसिटी मिलती है। अपनी इन क्षमताओं की वजह से नई Land Rover डिफेंडर में वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक बेहतरीन ऑफरोडिंग एसयूवी बनाते हैं।

आपको बता दें कि ऑफ रोडिंग के दौरान डिफेंडर अपने आप 145 mm ऊपर की तरफ उठ जाती है। इसके बाद ये कार अपने आप ऑफ रोडिंग के हिसाब से ऊंचाई को एडजस्ट कर लेती है।

भारत में लॉन्च हुई नई Ford Endeavour BS6, 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से है लैस

फीचर्स की बात करें तो इस कार में नया Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इंफोटेन्मेन्ट सिस्टम में over-the-air (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है जो दुनिया में किसी भी जगह काम करता है। आपको बता दें कि 2 स्मार्टफोन्स को इस कार के 10 इंच के टच स्क्रीन से एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इन फीचर्स के साथ ही कार में 360 डिग्री कैमरा, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडअप डिस्प्ले जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।