
ELECTRIC BUS
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों ( electric vehicle ) को सरकार द्वारा काफी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये कार ऑटोमोबाइल का भविष्य है। अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रेदश में 700 इलेक्ट्रिक बसे चलाई जाएंगी।
उत्तर प्रदेश के urban transport के ज्वाइंट डायरेक्टरका कहना है कि केंद्र सरकार ने चुनिंदा शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत के लिए एक साल का समय दिया है। इसके लिए इंफ्रास्टक्चर तैयार करने की जरुरत है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये 700 बसे यूपी के 14 शहरों में चलाई जाएंगी और इन्हें GOOGLE MAP से ट्रैक भी किया जा सकेगा। जिससे गूगल मैप के माध्यम से सड़को पर भीड़ व ट्रैफिक की हालत की जानकारी आसानी से मिल पाएगी, साथ ही यात्री इन रूट पर ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी ले पाएंगे।
इसके लिए राज्य के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाने के लिए एक प्राइवेट फर्म को ठेका दिया जा चुका है। इन 14 शहरों में कुल 700 इलेक्ट्रिक बस 130 रूट पर चलाया जाएगा। इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचलान सुचारु और बेहतर तरीके से करने के लिए रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेंटर, लखनऊ इसके लिए सभी रुट की मैपिंग कर रही है।
इन 700 इलेक्ट्रिक बस में से 600 बस फेम-2 स्कीम के तहत राज्य के 11 शहरों में चलाये जाएंगे। बाकी अन्य शहरों में राज्य के इलेक्ट्रिक वाहन योजना के तहत चलाई जायेगी। इन इलेक्ट्रिक बसों ( electric bus )को चलाने की योजना का कुल खर्च 965 करोड़ रुपयें है। बतातें चले कि हर एक इलेक्ट्रिक बस की खरीदी पर केंद्र सरकार ( union govt ) 45 लाख रुपयें की छूट दी जायेगी।
आपको बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने फेम-2 ( Fame-2 ) को मंजूरी दी है । जिसके तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने पर छूट मिलती है।
Updated on:
16 Dec 2019 01:26 pm
Published on:
16 Dec 2019 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
