
Aamir Khan Car Collection
नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ( Aamir khan ) का जन्मदिन ( Aamir Khan Birthday ) है। आमिर खान को बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। आमिर एक एक मैथड एक्टर हैं जो किसी रोल को बखूबी से निभाने के लिए उसमें समा जाते हैं। आमिर की 'थ्री इडियट्स' , 'रंग दे बसंती', 'दिल चाहता है', 'लगान', 'मंगल पांडे' जैसी फिल्में उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान को कारों का काफी शौक है और उनके कार कलेक्शन में 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत की कारें शामिल हैं। इनमें देसी और विदेशी ब्रैंड्स भी शामिल हैं।
Mercedes Benz S600
आमिर खान के पास Mercedes Benz S600 कार है जो उनके कलेक्शन की सबसे महंगी कार है। इस कार की खासियत है इसकी मजबूती। दरअसल ये एक बुलेटप्रूफ कार है। इस कार पर गोली के हमले का भी असर नहीं होता है क्योंकि इसमें आर्मर की कई परते लगाई गईं हैं। इस कार में 6.0-लीटर का V12 इंजन दिया गया है जो 545 bhp की पावर और 830 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत तकरीबन 10 करोड़ रुपये है।
Rolls Royce Ghost
आमिर खान के कार कलेक्शन में Rolls Royce Ghost भी शामिल है। ये कार बेहद ही लग्जूरियस है। इस कार की कीमत तकरीबन 3.1 करोड़ रुपये है। इस कार में 6.6-लीटर का ट्विन टर्बो V12 इंजन लगा हुआ है जो 563bhp की मैक्सिमम पावर और 780Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Bentley Continental
रोल्स रॉयस के साथ ही आमिर खान के पास एक और लग्जरी प्रीमियम कार है जिसका मान Bentley Continental है। इस कार की टॉप स्पीड 300Kmph है। कार में V8 इंजन दिया गया है। इस कार की कीमत 2.25 करोड़ रुपये है।
BMW 6 Series
आमिर खान के कार कलेक्शन में जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW की BMW 6 Series कार शामिल है। इस कार की कीमत 1.2 Crore रुपये है। ये कार 100Kmph की स्पीड महज 5.4 सेकेण्ड में पकड़ लेती है। इस कार में 3.0-लीटर का 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसके साथ ही आमिर खान के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और रेंज रोवर जैसी कारें भी शामिल हैं जिनका इस्तेमाल वो समय-समय पर करते रहते हैं।
Published on:
14 Mar 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
