21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra Scorpio है अरुणोदय सिंह की पहली पसंद, पहली बार इसी SUV को खरीदा था वो भी सेकेंड हैंड

आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अरुणोदय सिंह को सबसे ज्यादा पसंद थी और ये उनकी पहली कार भी थी जिसे उन्होंने सेकेंड हैंड खरीदा था।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 16, 2020

Actor Arunoday Singh Car

Actor Arunoday Singh Car

नई दिल्ली: 'ये साली ज़िंदगी', 'सिकंदर', 'मैं तेरा हीरो', 'मोहन जोदाड़ो' जैसी फिल्मों से एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर अरुणोदय सिंह ( Arunoday Singh ) का आज जन्मदिन है। अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी साल 1983 में हुआ था और आज वो 36 साल के हो गए हैं। अरुणोदय सिंह एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनकी भाषा और डायलॉग में देसी टच भी आता है। आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अरुणोदय सिंह को सबसे ज्यादा पसंद थी और ये उनकी पहली कार भी थी जिसे उन्होंने सेकेंड हैंड खरीदा था।

शपथ लेने से पहले जानें किन कारों में चलते हैं आम आदमी अरविंद केजरीवाल

एक एक इंटरव्यू में अरुणोदय सिंह ( Actor Arunoday Singh ) ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio ) खरीदी थी वो भी सेकेंड हैंड। आगे अरुणोदय ने बताया था कि उन्होंने इस एसयूवी में बहुत सारे बदलाव करवाए थे जिनमें सबसे पहले उन्होंने इस एसयूवी का कलर चेंज करवाया और उसे सालसा रेड में अपनी पसंद के हिसाब से बदल दिया। इसके बाद अरुणोदय ने इस एसयूवी में नया म्यूज़िक सिस्टम भी लगवाया। तो चलिए जानते हैं कि इस एसयूवी में ऐसी खासियत है जो ये लोगों को खूब पसंद आती है।

इंजन और पावर

Mahindra Scorpio 3 इंजन ऑप्शन में आती है। इसके S3 वेरिएंट में 2,523cc का m2DICR 4 सिलेंडर वाला, 4 स्ट्रॉक टर्बो चार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन, कॉमन रेल डीजल इंजन लगा है जो 75 bhp और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसके S5 और S7 वेरिएंट में 2179cc का mHawk 4 सिलेंडर कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी डीजल इंजन लगा है जो 120bhp और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसका S7, S9 और S11 वेरिएंट में 2179 सीसी का mHawk 4 सिलेंडर कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन है जो कि 140 bhp और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

आखिरकार 16 साल बाद थम गया, Hero की स्पोर्ट्स बाइक Karizma का सफर

कीमत

कीमत की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो को 9.95 लाख रुपये से लेकर 16.15 लाख रुपये की एक्स शो रूम कीमत में खरीदा जा सकता है।