25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2020 : लोगों का ध्यान खींच रही Renault की इलेक्ट्रिक फॉर्म्यूला वन कार

इस कार में हाई परफॉर्मेंस बैटरी दी गई है जो इस फॉर्म्यूला वन कार को जबरदस्त पावर देती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 08, 2020

R.S 2027 Vision

R.S 2027 Vision

नई दिल्ली: Auto Expo 2020 में दिग्गज कंपनी रेनॉ ( Renault ) ने अपनी आर.एस. 2027 विज़न ( R.S 2027 Vision ) को पेश किया गया है। यह एक फॉर्म्यूला वन कार है जो कि इलेक्ट्रिक पावर्ड है। इस कार में हाई परफॉर्मेंस बैटरी दी गई है जो इस फॉर्म्यूला वन कार को जबरदस्त पावर देती है।

ऑटो एक्सपो में पेश हुई ऑटोमैटिक Renault Triber, लॉन्चिंग से लेकर कीमत तक की डीटेल आई सामने

रेनॉ एक ऐसी योरोपियन कार कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में यकीन रखती है जिनसे प्रदूषण नहीं होता है। रेनॉल्ट ने न्यू ज़ेडईई द्वारा स्पीयरहेड की पेशकश के साथ यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में आगे बढ़ना जारी रखा, जो दोगुना हो गया। इलेक्ट्रिक वाहन यात्रा 400 किमी NEDC (न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल) तक होती है, जो वास्तविक ड्राइविंग परिस्थितियों में लगभग 300 किमी तक अनुवाद करती है।

Auto Expo 2020 : इलेक्ट्रिक अवतार में तहलका मचाने आई Renault Kwid

आपको बता दें क? auto expo 2020 0 आर.एस. 2027 विज़न ( R.S 2027 Vision ) को काफी पसंद किया जा रहा है। यह पहला मौक़ा है जब लोगों के सामने एक इलेक्ट्रिक फॉर्म्यूला वन कार सामने आई है। ऑटो एक्सपो में दिखने के बाद ये कार अब साल 2027 में लॉन्च की जाएगी। भारत में पेश होने से पहले इस कार को शंघाई मोटर शो में पेश किया जा चुका है।