21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BMW 3 Series Gran Turismo ‘Shadow Edition’ की मार्केट में दस्तक, कीमत है बेहद कम

bmw 3 series gran turismo shadow edition भारत में लॉन्च बेहद कम कीमत पर लॉन्च हुई कार लुक्स और डिजाइन में हुआ जबरदस्त बदलाव

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Aug 19, 2020

bmw 3 series gran turismo shadow edition

bmw 3 series gran turismo shadow edition

नई दिल्ली : BMW इंड‍िया ने 3 सीरीज की Gran Turismo के नए वेर‍ियंट ‘Shadow Edition’ ( bmw 3 series gran turismo shadow edition ) को 42.50 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च किया । जो बीएमडब्लू 3 सीरीज़ Gran Turismo ( bmw 3 series Popular Sedan ) के पहले बिकने वाले वेरिएंट्स से काफी कम है। कार में कई जगह काले हाई-ग्लॉस रंग का इस्तेमाल किया गया है जो ‘Shadow Edition' को 3GT के बाकी वेरिएंट्स से जुदा करता है। इस वेरिएंट को कंपनी M Sport डिजाइन स्कीम के साथ पेश करेगी ।

Electric Vehicle खरीदने पर होगा जबरदस्त फायदा, डायरेक्ट अकाउंट में मिलेंगे सब्सिडी के पैसे

लुक्स और डिजाइन- M Sport डिजाइन स्कीम के साथ पेश होने के कारण Gran Turismo ‘Shadow Edition’ बेहद आकर्षक नजर आ रही है। मस्कुलर लुक्स और एलीगेंट डिजाइन के चलते ये कार क्लासिक फील देती है। कंपनी की सिग्नेचर किडनी ग्रिल के साथ LED लाइट का सुंदर रूप पेश किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि कार में 18 इंच के स्टार स्पोक अलॉय व्हील का इस्तेमाल इसे और भी आकर्षक बना रहा है।

इन कलर्स में मिलेगी ये कार- BMW 3 सीरीज की ये कार Alpine White, Melbourne Red Metallic, Black Sapphire Metallic कलर्स में मिल रही है।

इंजन और पॉवर ( bmw 3 series specification) - Gran Turismo ‘Shadow Edition’ में 2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बीएमडब्ल्यू 330i ग्रैन टूरिज्मो-शैडो एडिशन 252 बीएचपी ताकत और 1,450 से 4,800 आरपीएम पर 350 एनएम अधिकतम टॉर्क बनाती है. कार केवल 6.1 सेकंड में 0 -100 किमी / घंटे का रफ्तार के पकड़ लेती है और इसे आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। साथ ही स्टीयरिंग पर पैडल शिफ्टर भी लगाए गए हैं।

Hyundai Creta को टक्कर देगी Renault Duster Turbo Petrol, 10.49 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

फीचर्स – इस कार में अल्युमिनियम डोर सिल प्लेटें, एम स्पोर्ट्स लैदर स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एसी वेंट्स के चारों तरफ क्रोम लगाया गया है। एक बड़ी पैनोरमा शीशे की छत है, साथ ही वायरलेस चार्जर भी दिया गया है. इसके अलावा Apple CarPlay के साथ चलने वाला 22.3 सेंटीमीटर डिस्प्ले का बीएमडब्लू आईड्राइव सिस्टम, बीएमडब्ल्यू नेविगेशन सिस्टम, बीएमडब्ल्यू एप्स, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया गया है।