
नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी शाहरुख खान का 54 वां जन्मदिन है। शाहरुख खान 2 दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। आपको बता दें कि शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान आज मुंबई में रहते हैं। शाहरुख खान को वैसे तो कई लग्जरी चीज़ों शौक है जिनमें लग्जरी कारें भी शामिल हैं। तो चलिए इस मौके पर जानते हैं कि शाहरुख खान के कार कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें मौजूद हैं और उनकी खासियत क्या है।
बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज 650आई कनवर्टिबल ( BMW 6-Series 650i convertible )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 4395 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 450 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 7.94 किमी का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।
रोल्स रॉयस ( rolls royce Phantom )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड इंजन से लैस ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 8-10 करोड़ रुपये है।
ऑडी ए6 ( Audi A6 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1968 सीसी का वी8 डीजल इंजन दिया गया है जो कि 187.74 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 18.53 किमी का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 56 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज ( BMW 7 Series )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6592 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 600 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 16.77 किमी का दमदार माइलेज देती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये है।
Published on:
02 Nov 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
