11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

BS6 इंजन वाली Honda City की मार्केट में दस्तक, जानें माइलेज से लेकर फीचर्स तक

New Honda City लॉन्च मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलेगी कार लुक्स और डिजाइन में नहीं हुआ बदलाव

2 min read
Google source verification
honda city

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी बेहद पॉपुलर और सक्सेसफुल कार honda city का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई होंडा सिटी bs6 नॉर्म्स इंजन से लैस है और इस कार के आने से मिड-साइज सेडान सेगमेंट में BS6 नॉर्म्स इंजन वाली ये पहली कार बन गई है। इस कार को कंपनी ने 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच लॉन्च किया है। होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि बहुत ही जल्द इस कार का डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं इस कार के बारे में कुछ खास बातें-

टेस्टिंग के दौरान फिर नजर आई Honda City 2020, ये हुए हैं बदलाव

इंजन और पॉवर-

कंपनी के पोर्टफोलियो में अब होंडा सिटी के तीन मॉडल हो गए हैं। नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, वॉटर कूल्ड, SOHC, i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 119 PS का पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने नई होंडा सिटी में CVT का ऑप्शन भी दिया है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल और CVT वेरियंट्स का माइलेज क्रमशः 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम है बेहद खास-

वैसे तो कंपनी ने इस कार में इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है लेकिन honda city के V, VX और ZX वेरियंट्स में दिया गया एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम बेहद खास है। कंपनी ने कार में Digipad 2.0दिया है, जो कि 17.7cm एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है।इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो दोनो के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार में इन-बिल्ट सेटेलाइट-लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB वाई-फाई रिसीवर के जरिए लाइव ट्रैफिक सपॉर्ट, वॉयस कमांड जैसे स्टैंडर्ड फीचर दिए गए हैं।

नई Honda City की बुकिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

इन कारों से होगा मुकाबला-

होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, ह्यूंदै वर्ना, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से है।