
petrol pump
नई दिल्ली: 1 अप्रैल 2020 से bs6 नॉर्म्स लागू होने वाले हैं । सभी कंपनियों ने लगभग अपनी कार और बाइक्स के इंजन को नए नियम के हिसाब से अपग्रेड कर दिया गया है। इन गाड़ियों में पड़ने वाला पेट्रोल-डीजल भी मिलना शुरू हो जाएगा लेकिन फ्यूल सप्लाई कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में यह कहा है कि वे 1 अप्रैल से कम उत्सर्जन वाले बीएस6 फ्यूल बेचने को तैयार है लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये होगी कि BS6 वाहनों में पड़ने वाले ईंधन की कीमत ज्यादा होगी।
इस वजह से बड़ेगी कीमत- इंडियन ऑयल का कहना है कि कम उत्सर्जन वाले पेट्रोल व डीजल का उत्पादन करने के लिए अपने रिफाइनरिस को अपग्रेड करना पड़ेगा और इस काम में 17,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा । यही वजह है कि कंपनी ने प्राइस बढ़ानें की बात कही है । इंडियन ऑयल ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी होगी लेकिन "1 अप्रैल से देश भर में नए फ्यूल बिकने वाले है ऐसे में कीमतों में थोड़ी बढ़त होना तय है।"
bs4 फ्यूल को खत्म करके शुरू होगी बिक्री -
इंडियन ऑयल का कहना है कि bs6 फ्यूल की बिक्री तभी शुरू होगी जब पहले वाला फ्यूल खत्म कर लिया जाएगा यानि बड़ा चैलेंज पुराने उत्सर्जन मानक वाला फ्यूल खत्म करना भी है। वहीं कई कंपनियां 1 मार्च से s6 फ्यूल बेचने की बात कह रही हैं।
Published on:
28 Feb 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
