
santro car
नई दिल्ली: अप्रैल से इस साल bs6 नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। इसकी वजह से कई कंपनियां अपनी कारों को अपग्रेड कर रहीं हैं। इनमें से एक सैंट्रो बीएस6 हैचबैक भी है। अब इस कार के स्पेसीफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। रिपोर्टस के मुताबिक अब कंपनी इस कार के हर वैरिएंट को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश कर सकती है।
फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो इनमें एक 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले, एंड्रायड ऑटो और मिरर लिंक के साथ, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ अन्य फीचर्स मिलेंगे।
इंजन की बात करें तो नई सैंट्रो में बीएस6 आधारित पेट्रोल इंजन लगा है। ये 1.1 लीटर वाले पेट्रोल इंजन का अपग्रेडेड वर्जन है। जो 69 बीएचपी की पॉवर और 99 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।नई सैंट्रो बीएस6 मॉडल में मौजूदा सेंट्रो की तरह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कीमत- कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि कंपनी कार की कीमत में इजाफा करेगी लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Updated on:
04 Jan 2020 01:39 pm
Published on:
04 Jan 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
