21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Renault की इस फैमिली कार पर मिल रहा 2 लाख का बंपर डिस्काउंट

दरअसल ये कार है Renault Lodgy जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है और आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 18, 2020

Renault Family Car

Renault Family Car

नई दिल्ली : अगर आप फैमिली कार खरीदने का मन बना रहे हैं और साथ ही आपका बजट भी ज्यादा नहीं हैं तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस फैमिली 7 सीटर कार के बारे में जिसे खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है साथ ही ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। दरअसल ये कार है Renault Lodgy जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है और आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Eeco BS6 भारत में लांच, कीमत महज 3.81 लाख रुपये

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Renault Lodgy इंजन के मामले में दो ऑप्शन में आती है। इस एमपीवी में पहला 1461cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 85 Ps की पावर और 1900 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एमपीवी में दूसरा इंजन 4 हजार Rpm पर 110 Ps की पावर और 1750 Rpm पर 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एमपीवी का इंजन रिवर्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और रिवर्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत और ऑफर

कीमत की बात की जाए तो Renault LODGY की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Renault LODGY की खरीद पर कंपनी 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Renault LODGY की खरीद अलग से 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Hollywood के जोकर के पास है ये धांसू कार और बाइक, जानिए कीमत और खासियत

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Renault Lodgy की लंबाई 4498mm, चौड़ाई 1751mm, ऊंचाई 1709mm, व्हील बेस 2810mm, फ्रंट ट्रैक 1490mm, रियर ट्रैक 1478mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 174mm है।