
नई दिल्ली: कार चोरी की घटनाओं के बारे में तो हमेशा से सुना जाता रहा है लेकिन हाल फिलहाल एक बड़ा बदलाव नोटिस किया जा रहा है। दरअसल हाल के दिनों में देखा गया है कि कार चोरों की निगाहें कार पर नहीं कार के एक खास पार्ट पर हैं और वो मौका मिलते ही उस पार्ट पर हाथ साफ कर देते हैं। खास तौर पर अगर आपकी कार महंगी है तो।
जी हां, पॉश कॉलोनियों में खड़ी कारों को चोर इसी तरह से निशाना बना रहे हैं। हम बात कर रहे हैं महंगी लग्जरी कारों के लोगो की। ये चोर कारों को नहीं चुराते, बल्कि उनके लोगो पर हाथ साफ करते हैं। चोर आजकल लग्जरी कारों के ऑरिजनल लोगो चुरा रहे हैं, कार के इन लोगो की कीमत सात हजार से शुरू होकर 25 30 हजार तक पहुंचती है और चोर इन्हें 60 फीसदी कम कीमत पर ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं। BMW, Audi , फॉक्सवैगन, स्कोडा, टोयोटा और मर्सडीज की कारों पर चोरों की खास नजर है।
इस वजह से 'लोगों' चुराते हैं चोर-
दरअसल लग्जरी कारों के लोगों बेहद महंगे होते हैं और इनके गायब होने का पता इतनी जल्द नहीं चलता यही वजह है कि चोर इन लोगों को चुरा लेते हैं। कई बार तो महीनों बाद लोगों को पता चलता है कि उनका कार का मोनोग्राम चोरी हो गया है। क्योंकि ज्यादातर लोगों की निगाहें टायर और बॉडी पर जाती हैं।
नहीं दर्ज होती है शिकायत-
चोरों द्वारा इन पार्ट्स की चोरी करने के पीछे सबसे बड़ी वजह इस चोरी का जल्दी पता न चलना होता है। जब तक उन्हें लोगो के गायब होने का अहसास होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, और लोग शिकायत करने पुलिस स्टेशन भी नहीं जाते हैं। वहीं कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि लोगो रास्ते में गिर गया होगा।
Updated on:
06 Nov 2019 12:52 pm
Published on:
06 Nov 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
