23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahindra की कारों पर मिल रहा पूरे 1.34 लाख का तगड़ा डिस्काउंट, जानें किन कारों पर है ऑफर

ऑफर में ग्राहकों को न सिर्फ कैश डिस्काउंट दिया जाएगा बल्कि इसमें एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज़ बेनिफिट, एक्सटेंडेड वारंटी और मेंटेनेंस पैक्स जैसे फायदे शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Feb 20, 2020

Mahindra Car Discount

Mahindra Car Discount

नई दिल्ली : जहां एक तरफ BS6 अपडेशन होने की वजह से कारों के दाम बढ़ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ ( Mahindra and Mahindra ) महिंद्रा एंड महिंद्रा की डीलरशिप्स पर ग्राहकों को लाखों का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि डीलरशिप्स की तरफ से शुरू किया गए इस ऑफर में ग्राहकों को न सिर्फ कैश डिस्काउंट दिया जाएगा बल्कि इसमें एक्सचेंज बोनस, एक्सेसरीज़ बेनिफिट, एक्सटेंडेड वारंटी और मेंटेनेंस पैक्स जैसे फायदे शामिल हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे कि महिंद्रा की कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

जेम्स बॉन्ड की फिल्म में धाकड़ स्टंट करेगी Land Rover Defender, दमदार इंजन और जबरदस्त पावर से है लैस

Mahindra Alturas G4 : Mahindra Alturas G4 पर कंपनी की तरफ से पूरे 50,000, रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही इस कार की खरीद पर 20,000, का एक्सेसरीज़ डिस्काउंट शामिल है। इन डिस्काउंट्स के साथ कंपनी इस कार कार की खरीद पर एक साल के लिए फ्री इंश्योरेंस, 5 साल की वारंटी और 3 साल के लिए AMC मेंटेनेंस पैक जैसे बेनिफिट्स दे रही है। ये डिस्काउंट Alturas के सभी वेरिएंट्स पर मिल रहा है लेकिन XUV500 के W3 trim वेरिएंट पर 5 साल की वारंटी और 15,500 की एक्सेसरीज़ का फायदा मिलेगा। वहीं W7 और W9 trims वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, W11 trim वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra Thar और Bolero Power Plus : Mahindra Thar और Bolero Power Plus की बात करें तो इनपर 13,000 रूपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Mahindra KUV100 Nxt : KUV100 Nxt पर कंपनी 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है जो K2 trim वेरिएंट पर मिल रहा है। इस कार के K4 petrol trim वेरिएंट पर कंपनी 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार के K6 और K8 वेरिएंट पर कंपनी 38,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Mahindra Marazzo : Mahindra Marazzo पर कंपनी की तरफ से 31,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो इसके M4 trim वेरिएंट पर मिलेगा। इस कार के M6 trim वेरिएंट पर कंपनी 72,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है वहीं M8 trim वेरिएंट पर कंपनी 1.34 लाख का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Mahindra XUV300 BS6 petrol variants : इस कार के W4 trim वेरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है, W6 trim वेरिएंट पर आपको 5 साल की वारंटी दी जाएगी। वहीं 5 साल की वारंटी और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज़ इस कार के W8 और W8 (O) trims वेरिएंट पर दी जा रही है।

Renault Duster पर मिल रहा पूरे 2 लाख का डिस्काउंट, बस कुछ दिनों का है मौक़ा

Mahindra Scorpio : Mahindra Scorpio के सेलेक्टेड मॉडल्स पर कंपनी की तरफ से 29,600 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये की एक्सेसरीज़ ऑफर की जा रही हैं।