
Electric Light Commercial Vehicle
नई दिल्ली : Electric Vehicles का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और अब नई स्टार्टअप कंपनियां भी इन वाहनों के क्रेज को कैश करा रही है। इसी कड़ी में अगला नाम Etrio कंपनी का है । इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Etrio ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (eLCV) को लांच किया है। आपको मालूम हो कि कंपनी के इस वाहन को देश का पहला Electric Light Commercial Vehicle बताया जा रहा है। कंपनी ने इसे 7.75 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।
बैटरी और पॉवर- कंपनी ने Etrio इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल में 20 kWh की क्षमता का Lithium बैटरी पैक का प्रयोग किया है, इसके अलावां इसमें 96 V का सिस्टम दिया गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह वाहन सिंगल चार्जिंग में 120 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसमें इस्तेमाल किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 15 kW का पावर और 120 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
प्रदूषण होगा कम- कंपनी के को फाउंडर और सीईओ दीपक एमवी ने अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के लांच के मौके पर कहा कि, हमें गर्व है कि हमने Etrio इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल को लांच किया है। इसके साथ ही इस गाड़ी के बारे में बात करते हुए उन्होने बताया कि ये वाहन डीजल के मुकाबले लगभग 60 प्रतिशत तक कम प्रदूषण करेगा।
आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल ( Light Commercial Vehicle ) में अब तक 1200 से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। इस इलेक्ट्रिक वाहन के मार्केट में आने के बाद सीधे तौर पर डीजल से चलने वाले लाइट कमर्शियल वाहनों ( Commercial vehicle ) को कड़ी टक्कर देगा। जिनकी रनिंग कॉस्ट भी ज्यादा होती है साथ ही उनके प्रदूषण भी बढ़ता है।
Published on:
19 Aug 2020 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
