
ford CONNECTED
नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में मिलने वाली Ford की कारों में ‘Ford Pass’ नाम की कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलती है। इस टेक्नोलॉजी को अब कंपनी ने भारत में भी लॉन्च कर रही है। बीएस6 मॉडल्स वाली सभी फोर्ड कारों में 'फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी' मिलेगी । सबसे खास बात ये है कि ‘फोर्ड पास’ टेक्नोलॉजी इन कारों के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा।
कंपनी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ई-सिम का फीचर भी देगी। इस टेक्नोलॉजी का फायदा लेने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को फोर्ड पास एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। फोर्ड पास में तीन ऑपरेटिंग सेक्शन- मूव, फाइंड और गाइड दिए गए हैं। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का 'फाइंड सेक्शन' नज़दीकी फ्यूल स्टेशन, फोर्ड डीलर्स और फ्यूल स्टेशंस का पता लगाने में मदद करेगा। वहीं, गाइड सेक्शन, ड्राइविंग के दौरान यूज़र की सहायता करेगा। फोर्ड के मौजूदा ग्राहक भी इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर एक क्लिक में डीलर्स, डायरेक्शन और सर्विस हिस्ट्री का पता लगा सकेंगे।
इकोस्पोर्ट में सबसे पहले मिलेगा ये फीचर- फोर्ड पास कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भारत में सबसे पहले इकोस्पोर्ट कार में मिलेगी। और ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस स्टोर्स पर मिलेगा ।
इन बातों की भी मिलेगी जानकारी-
Updated on:
13 Feb 2020 04:58 pm
Published on:
13 Feb 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
