
car battery care
नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि कार के मालिक अपनी कार के इंजन और बाकी कार के लुक्स का तो बहुत ख्याल रखते हैं लेकिन कार की बैटरी को नजरंदाज करते हैं । ऐसा करते वक्त वो भूल जाते हैं कि कार की बैटरी के खराब होने पर लाखों की कार भी कबाड़ हो जाती है । कार की बैटरी कार के इंजन से कम इंपार्टेंट नहीं है। इसीलिए इसका भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना कि किसी और हिस्से का । अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ी मुसीबत को दावत दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कार की बैटरी का किस तरह से ख्याल रखें ताकि वो सालों-साल बिना किसी परेशानी के चलती रहे।
इन वजहों से कार की बैटरी देती है परेशानी-
इस तरह से रखें ध्यान-
रेग्युलर चेकिंग- कार की एनर्जी का मेन सोर्स कार की बैटरी होती है इसीलिए इसे रेग्युलर चेक करने की आदत डालें। सप्ताह में एक बार कार की बैटरी के आस-पास जमा होने वाले एसिड को जरूर साफ करें।
Published on:
09 Nov 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
