25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी न नजरंदाज करें कार की बैटरी को, इंजन से ज्यादा हो जाता है खर्चा

कार की एनर्जी का मेन सोर्स कार की बैटरी होती है इसीलिए इसे रेग्युलर चेक करने की आदत डालें।

less than 1 minute read
Google source verification
car battery

car battery care

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि कार के मालिक अपनी कार के इंजन और बाकी कार के लुक्स का तो बहुत ख्याल रखते हैं लेकिन कार की बैटरी को नजरंदाज करते हैं । ऐसा करते वक्त वो भूल जाते हैं कि कार की बैटरी के खराब होने पर लाखों की कार भी कबाड़ हो जाती है । कार की बैटरी कार के इंजन से कम इंपार्टेंट नहीं है। इसीलिए इसका भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना कि किसी और हिस्से का । अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ी मुसीबत को दावत दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कार की बैटरी का किस तरह से ख्याल रखें ताकि वो सालों-साल बिना किसी परेशानी के चलती रहे।

गलत इंजन ऑयल से इंजन तक हो जाता है खराब, होता है लाखों का नुकसान

इन वजहों से कार की बैटरी देती है परेशानी-

महज 3 हफ्ते में Sold Out Mercedes Benz G 350 D, जानें क्या है खास

इस तरह से रखें ध्यान-

रेग्युलर चेकिंग- कार की एनर्जी का मेन सोर्स कार की बैटरी होती है इसीलिए इसे रेग्युलर चेक करने की आदत डालें। सप्ताह में एक बार कार की बैटरी के आस-पास जमा होने वाले एसिड को जरूर साफ करें।