
नई दिल्ली: घरेलू बिक्री के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ( Hyundai ) ने अपनी सभी कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है जिसका फायदा आप इस फेस्टिव सीजन में ले सकते हैं। ये ऑफर हुंडई की चुनिंदा कारों पर नहीं बल्कि सभी कारों पर मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
सैंट्रो
सैंट्रो के सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हुंडई सरकार और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त 5000 रुपये की छूट भी दे रही है।
हुंडई ग्रैंड आई 10
जल्द ही बाजार में एक नया थर्ड-जीन ग्रैंड i10, Nios लॉन्च होगा, लेकिन अगर आप मौजूदा जीन ग्रैंड i10 खरीदने का मन बना रहे हैं तो हुंडई इसपर 60,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30,000 रु का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। अगर आप सरकारी या कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं तो आपको 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
हुंडई Xcent
Xcent ग्रैंड i10 खरीदने पर आपको 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलता है। इसके अलावा सरकारी और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
हुंडई एलीट i20
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक एलीट i20 पर सिर्फ एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जिसके अनुसार आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप सरकारी या कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं तो आपको 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
i20 एक्टिव
I20 एक्टिव पर आपको 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और सरकारी या कॉर्पोरेट कर्मचारियों को 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
हुंडई वरना
हुंडई वरना के सभी मॉडल 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है साथ ही सरकारी और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
हुंडई Creta
हुंडई करता पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जो केवल एसएक्स और उससे ऊपर के वेरिएंट पर लागू है।
हुंडई Elantra
हुंडई सबसे ज्यादा डिस्काउंट Elantra पर दे रही है जिसमें 1,25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इस कार पर 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
हुंडई टक्सन
हुंडई की टक्सन 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है।
Updated on:
02 Oct 2019 12:20 pm
Published on:
02 Oct 2019 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
