26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Santro के दीवाने है किंग खान शाहरूख, Next Gen Creta के शोकेस इवेंट में बताई दिल की बात

क्रेटा की अनवीलिंग में आए हुंडई के ब्रांड एंबेस्डर शाहरुख खान ने हुंडई की हैचबैक कार Santro की तारीफ कर सबका ध्यान आकर्षित किया ।

2 min read
Google source verification
srk creta

नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो में creta की नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को अनवील किया गया है । ये खबर तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं साथ ही क्रेटा की लॉन्चिंग भी इसी मार्च में तय है लेकिन क्रेटा की अनवीलिंग में आए हुंडई के ब्रांड एंबेस्डर शाहरुख खान ने हुंडई की हैचबैक कार Santro की तारीफ कर सबका ध्यान आकर्षित किया । दरअसल, बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान का कहना है कि वह अभी भी ‘सैन्ट्रो वाला’ बने हुए हैं । शाहरूख खान का कहना है कि हैचबैक कार सैंट्रो उनकी पसंदीदा कार बनी हुई है। पत्रकारों द्वारा जब शाहरूख से उनसे उनकी फेवरेट हुंडई का नाम पूछा गया तो किंग खान का कहना था कि ‘‘मैं हमेशा उनसे, एमडी और हर किसी से कहता रहता हूं कि मैं सैन्ट्रो वाला हूं।’’

Hyundaiऩे ऑटो एक्सपो में दिखाई अब तक की सबसे अनोखी कार, तस्वीरें और फीचर्स हैं शानदार

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं क्रेटा का ब्रांड एम्बेस्डर हूं और क्रेटा और हर चीज के बारे में बात करनी है। लेकिन मेरी फेवरेट कार अभी भी सैंट्रो है।’’ इस पसंद की वजह के बारे में में शाहरूख ने कहा, ‘‘एक तो मैं इसका नाम पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि कुछ चीजों के नाम बड़े अच्छे होते हैं। सैंट्रो भी उन्हीं में से है।

इंडियन ऑर्मी ने बनाया ये खास हेलमेट, गोली का भी नहीं होगा असर

आपको बता दें कि santro को कंपनी ने 22 साल पहले लॉ़न्च किया था और तब से शाहरूख हुंडई से जुड़े हैं । बीच में इस कार को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था अभी हाल ही में 2018 में इस कार की वापसी हुई है। वहीं हुंडई क्रेटा की बात करें तो Hyundai Creta की भारत में अब तक 4.6 लाख यूनिट बिक चुकी हैं, जबकि ग्लोबल बिक्री का आंकड़ा 1.9 लाख यूनिट का है।