
hyundai electric car
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का फ्यूचर हैं और सभी कंपनियां इन कारों में अपना पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं। अब Hyundai Motors ने घोषणा की है कि कि वो अगले 6 सालों में 44 इलेक्ट्रीफाइड मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। इन इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स में बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडल (BEV), हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल शामिल हैं।
नए साल पर मिली जानकारी-
इसकी जानकारी Hyundai Group ग्रुप के एग्जीक्युटिव वाइस चेयरमैन यूसन चंग ने दी। ये मॉडल्स 2025 तक मार्केट में कदम रखेंगे और इनमें 13 हाइब्रिड, 6-प्लग इन हाइब्रिड, 23 बैटरी इलेक्ट्रिक वीइकल और 2 फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक वीइकल होंगे।
इस साल हुंडई मोटर ग्रुप ( Hyundai Motor Group ) कुछ एसयूवी के हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट लाकर अपने इलेक्ट्रिफाइड मॉडल्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। इनमें हुंडई टूसॉन ( Hyundai TUSCON ) और सैंटा फे ( Hyundai Santa fe ) जैसी एसयूवी शामिल हैं।
'अर्बन एयर मोबिलिटी' पहल के तहत Hyundai फ्लाइंग कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है इसके अलावा कंपनी ऑटोनॉमस वीइकल डिवेलप करने पर भी काम कर रही है। आपको मालूम हो कि फिलहाल hyundai के पास 9 इलेक्ट्रिक कारें हैं और कंपनी ने 2019 में Hyundai Kona को लॉन्च किया था। 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी ।
Published on:
03 Jan 2020 02:02 pm

बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
