
Mahindra Scorpio BS6
नई दिल्ली: महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio ) को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ये एक बेहद ही पॉपुलर एसयूवी ( SUV ) है। अब महिंद्रा स्कॉर्पियो का BS6 ( Mahindra Scorpio BS6 ) अवतार भारत में लॉन्च होने को तैयार है। भारत में जल्द ही इस एसयूवी को लॉन्च किया जाने वाला है क्योंकि हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट की गई नई एसयूवी में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुरानी BS4 स्कॉर्पियो की तुलना में नई स्कॉर्पियो में किस तरह के बदलाव किए गए हैं और BS6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट होने के बाद इसकी कीमत में कितनी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
इंजन और पावर
जानकारी के अनुसार न्यू जनरेशन स्कार्पियो को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि, स्कॉर्पियो के मौजूदा 2.2 लीटर बीएस6 डीजल एमहॉक डीजल इंजन को जारी रखा जाएगा। न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो के डिजाइन में बदलाव नहीं देखा गया है। स्कॉर्पियो बाजार में एक पुरानी ब्रांड है, इसके बावजूद बिक्री के मामले में इस एसयूवी का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
उम्मीद है कि न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो को नए डिजाइन, इंटीरियर फीचर्स और अपडेट के साथ लाया जाएगा। नए स्कॉर्पियो में लैडर फ्रेम चेसी लगाया जा रहा है जो पहले से अधिक मजबूत होगा।
जानकारी के मुताबिक़ कंपनी मई तक न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो को लॉन्च कर सकती है ऐसे में अगर आप अगर इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Published on:
04 Mar 2020 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
