21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai Venue और Mahindra XUV300 में है कड़ी टक्कर, जानें कौन सी कार खरीदना होगा फायदेमंद

Hyundai Venue VS XUV300 दोनों कारों में कौन है बेहतर

2 min read
Google source verification
xuv300 vs venue

Hyundai Venue और Mahindra XUV300 में है कड़ी टक्कर, जानें कौन सी कार खरीदना होगा फायदेमंद

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार Venue को दुनिया के सामने पेश किया है। venue को इंडिया की पहली कनेक्टिविटी कार बताया जा रहा है। भारतीय बाजार में hyundai venue की टक्कर mahindra xuv300 से है। इसीलिए आज हम आपको इन दोनो कारों के स्पेसीफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताएंगे ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि दोनो कारों में से कौन सी कार खरीदना फायदेमंद होगा।

लुक्स और डिजाइन- बोल्ड ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, LED टेल लैम्प्स, रियर स्पॉयलर, स्किड प्लेट और सनरूफ फीचर्स हुंडई वेन्यू का मेन अट्रैक्शन हैं। वहीं साइज की बात करें तो Hyundai Venue की लंबाई जहां 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1590 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। Mahindra XUV300 की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1820 मिलीमीटर, ऊंचाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2620 मिलीमीटर है।

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख

पॉवर और इंजन- hyundai Venue और Mahindra xuv300 दोनो ही कारें पेट्रोल और डीजल के ऑप्शन में मिलती हैं। hyundai venue में 1.0 लीटर Kappa टर्बो (T) GDI पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। ये पहली बार है जब hyundai की कोई कार टर्बो इंजन के साथ लॉन्च हो रही है। जबकि टर्बो इंजन के अलावा आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन 82 bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। वहीं, इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल कल्च का ऑप्शन भी मिलेगा।

इस वजह से लोग पसंद करते हैं TATA की ये सस्ती कार, कारण जानकर आप भी खरीदेंगे

Hyundai Venue में 1.4 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। इसका इंजन 89 bhp की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। वहीं महिंद्रा ने XUV300 में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है। इसका इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

सेफ्टी फीचर्स- सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो venue में जहां 6 airbags दिये गए हैं वहीं XUV300 में एयरबैग्स दिये गए हैं। चूंकि venue अभी तक लॉन्च नहीं हुई है इसीलिए हम कीमत का कोई कंपैरिजन नहीं कर सकते हैं । बाकी आप खुद डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सी कार लेना आपके लिए पैस वसूल साबित होगा।

कार सर्विसिंग के नाम पर इस तरह लोगों को बनाया जाता है बेवकूफ, ऐंठे जाते हैं लाखों रूपए