scriptकॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है नई Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख | Volkswagen launched corporate edition Ameo price at 6.69 lakh | Patrika News

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है नई Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2019 11:11:29 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

Volkswagen Ameo का नया एडीशन हुआ लॉन्च
कॉर्पोरेट वर्ल्ड की जरूरतों को करेगी पूरा
बेहद सस्ती है कीमत

ameo

कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख

नई दिल्ली: volkswagen ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Ameo का स्पेशल कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि Volkswagen Ameo का यह एडिशन कॉर्पोरेट वर्ल्ड की जरूरतों को पूरा करेगी। एमियो कॉर्पोरेट एडिशन नाम से लॉन्च की गई इस कार के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 6.69 लाख रुपये और डीजल वेरियंट की कीमत 7.99 लाख रुपये है।

इस वजह से लोग पसंद करते हैं TATA की ये सस्ती कार, कारण जानकर आप भी खरीदेंगे

5 रंगों में मिलेगी ये कार- Volkswagen Ameo ब्लू, सिल्वर, कैंडी व्हाइट, टॉफी ब्राउन और कार्बन स्टील कलर्स में मिलेगी।

यह कॉम्पैक्ट सेडान 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-डीजल इंजन में आती है। पेट्रोल इंजन 76 PS का पावर और डीजल इंजन 110 PS का पावर जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसके सभी स्टैंडर्ड वेरियंट में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस मिलेगा है। कार में क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्टैटिक कॉर्निंग लाइट्स और डायनैमिक टचस्क्रीन मल्टीमीडिया म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार सर्विसिंग के नाम पर इस तरह लोगों को बनाया जाता है बेवकूफ, ऐंठे जाते हैं लाखों रूपए

फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स के डायरेक्टर स्टीफन नैप का कहना है कि ‘Ameo कॉर्पोरेट एडिशन से हम अपने ग्राहकों को ग्लोबल लेवल की सेफ्टी और क्वॉलिटी का अनुभव देंगे।’

माइलेज की बात करें कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरियंट की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Bajaj का कस्टमर्स को तोहफा, एंट्री लेवल सेगमेंट में इस साल लॉन्च करेगी ये धांसू बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो