
Maruti S-Presso Sale Growth
नई दिल्ली : देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने सितंबर महीने में अपनी मच अवेटेड माइक्रो एसयूवी Maruti S-Presso को लॉन्च कर दिया है। सितंबर 2019 में लॉन्चिंग के बाद से लेकर अब तक इस कार को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह कंपनी की दूसरी क्रॉस हैच कार है। इससे पहले कंपनी मारुति इग्निस भी लॉन्च कर चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इस कार की बिक्री को लेकर नये आंकड़े जारी किए हैं जो बेहद ही चौंकाने वाले हैं।
दरअसल कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इस महज 3 महीने में इस कार के 35,000 यूनिट्स बिक चुके हैं। कार ने बिक्री का ये आंकड़ा 2019 के दिसंबर महीने तक हासिल किया है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि नये साल पर ये आंकड़ा और भी बढ़ने वाला है।
कंपनी ने सितंबर में इस कार की 5,006 यूनिट सेल की। अक्टूबर में 10,346 यूनिट्स सेल करने में कंपनी कामयाव रही। नवंबर में इस कार की 11, 220 यूनिट्स बिकीं। साल के आखिरी महीने दिसंबर में 8,394 यूनिट्स एस-प्रेसो की बिकीं।
सितंबर में हुई थी लॉन्च
आपको बता दें कि भारत में इस कार को 22 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। Maruti S-Presso 4 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
एस-प्रेसो में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 hp की पावर जेनरेट करता है। जो कि 5500 rpm पर 50kw की मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा कार में AGS ( Auto Gear Shift ) दिया गया है जो इसे एक फ्यूचर कार वाला फील देता है।
एस-प्रेसो की सबसे अच्छी बात ये है कि ये बेहद ही हल्की है और इसके पीछे वजह ये है कि इसे heartect platform पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की वजह से ही ये कार हल्की हो जाती है लेकिन इसकी मजबूती कई गुना बढ़ जाती है। हल्की होने की वजह से इस कार को चलाना काफी बेहतरीन अनुभव होता है। ऐसे में ये कार बेहतरीन हैंडलिंग के साथ सड़क पर अच्छी पकड़ भी देती है।
Published on:
05 Jan 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
