script

Maruti Suzuki Celerio BS6 मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Published: Jan 21, 2020 12:58:31 pm

Submitted by:

Vineet Singh

1 अप्रैल 2020 से सभी कारों और बाइक्स में BS6 इंजन लगाना अनिवार्य हो गया है जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर कार को BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से लॉन्च कर दिया है।

Maruti Suzuki Celerio BS6

Maruti Suzuki Celerio BS6

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) की बेहद ही पॉपुलर और किफायती हैचबैक कार सेलेरियो ( Celerio ) का नया मॉडल BS6 कंप्लायंट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि सेलेरियो सेलेरियो के BS4 के मुकाबले BS6 इंजन के साथ इस कार की कीमत तकरीबन 15 हजार से 24 हजार रुपये ज्यादा हो गई है। दरअसल 1 अप्रैल 2020 से सभी कारों और बाइक्स में BS6 इंजन लगाना अनिवार्य हो गया है जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर कार को BS6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से लॉन्च कर दिया है।
Tata Nexon Electric: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू, जानें क्या है इस कार की खासियत

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो नई BS6 सेलेरियो में 998cc, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68bhp का मैक्सिमम पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ख़ास बात ये है कि अब ये कार पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी जिससे कार चलाने का खर्च काफी कम हो जाएगा।
फीचर्स

कार स्टैंडर्ड ड्राइवर-साइड एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD ) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS ), स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर होंगे। इंजन, 5 स्पीड मैन्युअल या AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी।
Auto Expo 2020 में होंगी 70 नई लॉन्चिंग, पिछले साल के मुकाबले 15 फीसद कम कंपनियां लेंगी हिस्सा

कीमत

कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी सेलेरियो के बेस वेरियंट (LXi) की कीमत 4.41 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप इंड ZXi (O) AMT वेरियंट की कीमत 5.67 लाख रुपये है। सेलेरियो के ये एक्स-शोरूम प्राइस हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो