13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति सुज़ुकी बीएस-6 कारों पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, दिसंबर भर ले सकते हैं फायदा

Maruti Suzuki BS6 कारों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट इस डिस्काउंट का फायदा दिसंबर महीने तक लिया जा सकता है कंपनी पुराने और नये इंजन वाली कारों पर भी दे रही है डिस्काउंट

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Dec 17, 2019

Maruti Suzuki BS6 Car Discount

Maruti Suzuki BS6 Car Discount

नई दिल्ली: नये साल का जश्न कहें या फिर स्टॉक क्लियरेंस ( stock clearance ) करना कहें ये आपकी मर्ज़ी है लेकिन दिग्गज कार कंपनियां ( Car Companies ) अपनी पॉपुलर कारों पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर ( Car Discount ) कर रही हैं वो भी नया साल शुरू होने से पहले दिसंबर महीने में। इस ऑफर की रेस में सबसे आगे है मारुति सुजुकी जिसकी कई कारों पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट दिसंबर तक दिया जाएगा, दरअसल अगले साल से मारुति सुजुकी समेत कई अन्य कार कंपनियां भी अपने दाम बढ़ाने जा रही हैं उससे पहले कार खरीदने का ये अच्छा मौक़ा है।

ऑफिशियल डेब्यू से पहले लीक हुई Tata Nexon EV की डीटेल्स, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी

ख़ास बात ये है कि मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) सिर्फ BS4 मॉडल्स ही नहीं बल्कि bs6 मॉडल्स पर भी ऑफर कर रही है। ऐसे में आप अगर कार खरीदने का मन बनाने जा रहे हैं तो आपको न्यू इयर का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है आप इसी साल कम कीमत में अपनी चहेती कार को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। Maruti Suzuki अपनी BS6 Swift और Dzire पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते हैं मारुति की कौन सी कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।

Maruti Suzuki Swift BS6

डिस्काउंट - 60,000 रुपये तक

Maruti अपनी Swift के BS6 वेरिएंट पर अधिकतम 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बॉनस शामिल है। इसके साथ ही इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। Maruti Suzuki Swift में 1197 cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 81.80 bhp की पावर और 4,200 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

लॉन्चिंग को तैयार Tata Motors की पहली इलेक्ट्रिक कार, 17 दिसंबर को दिखेगी पहली झलक

Maruti Suzuki DZire BS6

डिस्काउंट - 65,000 रुपये तक

Maruti की कॉम्पैक्ट सेडान Dzire पर अधिकतम 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। एक्सचेंज बॉनस की बात करें तो Dzire पर 20,000 रुपये और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति डिजायर में भी कंपनी समान स्विफ्ट वाला BS6 पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 6,000 rpm पर 81.80 bhp की पावर और 4,200 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।