
नई दिल्ली:Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर कार wagon r को BS-VI नॉर्म्स के 1.2 लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया था अब कंपनी इस कार के 1 लीटर वाले इंजन को भी bs-vi नॉर्म्स इंजन से अपग्रेड कर रही है। इस अपग्रेड के बाद इस कार की कीमत में भी इजाफा हुआ है । कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर नई कीमतें अपडेट कर दी हैं। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले इसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये तक बढ़ी है।
पहले इस कार की कीमत 4.3 लाख से 5.3 लाख रुपये के बीच थी जो अब 4.42 लाख से 5.41 लाख रुपये के बीच हो चुकी है।
इसी साल लॉन्च हुआ था नया मॉडल-
मारुति सुजुकी ने इसी साल की शुरुआती में दो इंजन ऑप्शन्स के साथ नई वैगनआर लॉन्च की थी। इनमें 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन LXI और VXI वेरियंट में, जबकि 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन VXI और ZXI वेरियंट में मिलता है। पॉवर की बात करें तो 1.0-लीटर इंजन 998 cc का है, जो 67 hp की पावर और 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एजीएस ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।
सेफ्टी फीचर्स-
मारुति वैगन आर मिडिल क्लास के बीच काफी पॉपुलर है इस कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ सेफ्टी के लिए ईबीडी के साथ एबीएस, बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, और ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग और चाइज्ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार को कंपनी ने अपने लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव हुए हैं।
Updated on:
20 Nov 2019 02:31 pm
Published on:
20 Nov 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
