
Mercedes Benz G 350 D
नई दिल्ली:Mercedes Benz G 350 D को अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था । 16 अक्टूबर को लॉन्च हुई इस कार की महज 3 सप्ताह में सारी यूनिट्स बिक चुकीं हैं। मर्सिडीज बेंज जी 350 डी की बिक्री आकड़ों का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसके आंकड़े सामने आ सकते है। फेस्टिव सीजन की वजह से भी इसकी बिक्री काफी तेजी से हुई है।
फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो G 350 D में 20इंच के अलॉय व्हील लगाये गए हैं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 241 मिमी है। सबसे बड़ी बात ये है कि ऑफरोडिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाई गई ये कार 700 मिमी तक पानी में चलने में सक्षम है। इस कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।
इंजन- मर्सिडीज बेंज जी 350 डी में 3.0 लीटर छह सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 282 बीएचपी का पॉवर व 600 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें 9 जी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। सिर्फ 7.4 सेकंड में Mercedes Benz G 350 D 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो इस कार को 199 किमी/घंटा की स्पीड से चला सकते हैं।
आपको बता दें कि मर्सिडीज की इस कार को मिली सफलता का क्रेडिट काफी हद तक इसकी लॉन्च टाइम को जाता है। इसके अलावा कदूसरी बात जो इस कार के पक्ष में काम कर रही है वो इसका bs6 इंजन से लैस होना भी माना जा रहा है।
Updated on:
09 Nov 2019 11:35 am
Published on:
09 Nov 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
