13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल की धड़कन से स्टार्ट होती है Mercedes Vision AVTR, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

Mercedes Vision AVTR में गियर, ब्रेक जैसे फीचर्स नहीं हैं। और इसके सभी फंक्शन ऑटोमैटिक और ऑर्टीफीशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है।

2 min read
Google source verification
mercedes benz vision avtr

mercedes benz vision avtr

नई दिल्ली: 2020 की शुरूआत हो चुकी है और हर कंपनी अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रांग बनाने के लिए शानदार कारें बना रही है। मर्सडीज ने भी 2020 की अपनी पहली सबसे क्रांतिकारी और भविष्यवादी कांसेप्ट कार 'विजन एवीटीआर' को शोकेस किया है। इस कार का निर्माण 2009 में लॉन्च हुई फिल्म अवतार की टीम के साथ मिलकर किया है।

AVTR का मतलब है एडवांस व्हीकल ट्रांसफॉर्मेशन'। इस कार का लाइट पैटर्न बेहद खास है। लाइट पैटर्न की मदद से ही ड्राइवर इस कार को कंट्रोल करेंगे। आपको बता दें कि इस कार में गियर, ब्रेक जैसे फीचर्स नहीं हैं। और इसके सभी फंक्शन ऑटोमैटिक और ऑर्टीफीशियल इंटेलीजेंस पर आधारित है। कार के अंदर कदम रखने पर कार में लाइट स्ट्रीप जल उठती हैं। हथेली ऊपर उठाते ही लाइट बीम हथेली पर आ जाती है और कार का पूरा मेन्यू सामने दिखने लगता है।

कार में 7-स्पोक के व्हील लगे हैं जिससे नीले रंग की रौशनी निकलती है। कार दरवाजे शीशे के बने हैं जिससे आर-पार देखा जा सकता है।

मर्सडीज ने रीकॉल की 744,000 कारें, जानें इसके पीछे की वजह

दिल की धड़कन से होगी स्टार्ट-

इस कार का सिस्टम ड्राइवर को उसकेो दिल की धड़कन से पहचानेगा। कार के डैशबोर्ड में लगे स्क्रीन में 3डी मैप देखने की सुविधा दी गई है। सेंट्रल कंट्रोल सिस्टम के इस्तेमाल से मैप में यात्रा की दिशा निर्धारित की जा सकती है।

बैटरी भी है बेहद खास-

इस कार में लगी बैटरी बेहद खास है। ग्रैफाइट से बनी इस बैटरी को बनाने के लिए रीसायकल मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में कम वजन और ज्यादा क्षमता वाली बैटरी का उपयोग किया जाएगा। कार की सीटों को डिनामिका लेदर से बनाया गया है जो काफी मजबूत हैं। इसके अलावा इस कार की फ्लोर को लियाना वुड और रैतन सेबनाया गया है। मर्सिडीज की यह विजन अवतार कांसेप्ट कार अन्य कांसेप्ट कारों से कहीं आगे है। इसे भविष्य में उपयोग के लिए बनाया गया है। अभी इस कार को आने में टाइम लगेगा । कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग कब होगी अभी इसका खुलासा नहीं है।

Mercedes Benz GLC का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च, एक क्लिक में जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक