9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 10 दिन में 8000 बुकिंग के साथ Mg Hector ने फिर बनाया रिकॉर्ड

एमजी हेक्टर की बुकिंग फिर हुई शुरू शानदार रहा 10 दिनों में रेस्पॉन्स

less than 1 minute read
Google source verification
mg_hector_1.jpg

mg hector

नई दिल्ली: 1 अक्टूबर से mg hector की बुकिंग फिर से शुरू की गई है और दोबारा बुकिंग्स में भी लोगों की इस कार के प्रति दीवानगी साफ दिख रही है। मात्र 10 दिनों में इस कार को 8000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं। ये आलम तब है जबकि कंपनी ने लोगों को बता रखा है कि इनकी डिलीवरी 2020 में हो पाएगी ।

बिना डाउनपेमेंट के घर लाएं लाखों की Royal Enfield bullet, EMI भी बेहद कम

यहां आपको बता दें कि पहले कंपनी ने इस कार की बुकिंग 27 जून से स्टार्ट की थी औऱ 28000 बुकिंग होने के बाद कंपनी ने 18 जुलाई को इस कार की बुकिंग को बंद कर दिया था। उम्मीद से ज्यादा बुकिंग मिलने की वजह से कंपनी ने इस कार की बुकिंग को क्लोज कर दिया था क्योंकि इस साल चाहकर भी इससे ज्यादा कारों की डिलीवरी नहीं की जा सकती है।

एमजी मोटर ने सिंतबर तक हेक्टर की करीब 6000 यूनिट की डिलीवरी कर चुकी है तथा प्रतिमाह इसमें वृद्धि हो रही है। आगामी नवंबर से कंपनी अपना उत्पादन भी बढ़ाने वाली है तथा इसके बाद डिलीवरी के आकड़े और भी बढ़ सकते है।

दीवानों की तरह लोग खरीद रहे हैं kia seltos, 50000 यूनिट्स बिकने को तैयार

आपको बता दें कि पिछले महीने 2608 यूनिट की बिक्री कर हेक्टर ने जीप कम्पास, टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 को पछाड़ दिया था।