20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू जनरेशन BMW X6 की बुकिंग हुई शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

इंटीरियर की बात करें तो कार की सीटें मल्टी-फंक्शन होंगी, इनमे मसाज का भी फंक्शन मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
bmw x6

bmw x6

नई दिल्ली: लग्जरी कार कंपनी BMW बहुत जल्द कूपे कार X6 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसकी तस्वीरे शेयर की है। चलिए आपको बताते हैं 2007 में लॉन्च होने वाली X6 में इस बार क्या खास होगा।

2 वेरिएंट में पेश होगी ये कार- BMW X6 एक्स लाइन और एम स्पोर्ट जैसे दो वेरिएंट्स में पेश होगी । इन दोनो वेरिएंट्स की प्री बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है।

खास होंगी सीटें- इंटीरियर की बात करें तो कार की सीटें मल्टी-फंक्शन होंगी, इनमे मसाज का भी फंक्शन मिलेगा। कार में चार क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, 3डी साउंड सिस्टम और स्प्लिट सीट का भी फीचर दिया जाएगा।

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पास हैं Maserati और BMW जैसे महंगे ब्रैंड्स के वाहन

2020 में आने वाली एक्स6 कूपे पुराने एक्स6 से फीचर और परफाॅर्मेंस के मामले में कहीं आगे होगी। लुक्स की बात करें तो ये कार इस बार अपने पिछले मॉडल से कहीं ज्यादा बोल्ड, अग्रेसिव और पॉवरफुल होगी । इसके अलावा इस कार में कंपनी का सिग्नेचर किडनी ग्रिल मिलेगा । इस ग्रिल के साथ लगी लेजर लाइट इसे काफी सुंदर दिखाती है। इसके अलावा इस कार में एलईडी हेड और टेललाइट मिलेगी इन लाइट्स के डिजाइन bmw की नई 3 सीरीज से लिया गया है ।

कंज्यूमर कमीशन ने एक्सीडेंट में खराब हुई कार के बदले नई कार देने का दिया आदेश, जानें पूरी खबर

इन कारों से होगा मुकाबला- भारत में इस कार का मुकाबला पोर्श केयेन कूपे मर्सिडीज बेंज जीएलई कूपे और हाल ही में लॉन्च हुए ऑडी क्यू8 से हो सकता है।