
Nissan India
नई दिल्ली: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान इंडिया ( Nissan India ) अब जल्द ही भारत में सब-कॉम्पैक्ट SUV ( एसयूवी ) लॉन्च करने का मन बना चुकी है। आपको बता दें कि इस कार को साल 2020 की पहली छमाही में ही लॉन्च किया जाएगा ऐसे में भारत में पहले से ही मौजूद कई सब-कॉम्पैक्ट कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी। आपको बता दें कि ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मेड इन इंडिया होगी जिसे भारत में ही तैयार किया जाएगा।
नई सब-कॉम्पेक्ट SUV को बिल्कुल ही अलग प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और ये एसयूवी बेहतरीन फीचर्स से लैस भी होगी। अभी कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारिया उजागर करने से मना कर दिया है लेकिन आने वाले महीनों में इस कार से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगेंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार को मॉडिफाइड सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। Renault Triber ( रेनॉ ट्राइबर ) भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
कंपनी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपनी इस आनेवाली एसयूवी की पहली टीजर तस्वीर से पर्दा उठाया। इस नई कॉम्पैक्ट SUV का कोडनेम EM2 रखा गया है।
Nissan भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपने हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नई-नई गाड़ियां ला रहा है। निसान इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी भारत में एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV लाएगी। कंपनी की योजना है कि वह हर साल भारत में अपना एक नया उत्पाद लॉन्च करेगी। इसके अलावा डैटसन भी भारत में अपनी मौजूदा लाइन अप के अपडेट्स लॉन्च करती रहेगी।
मुकाबला
Nissan की नई sub compact SUV का भारत में मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza , Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 जैसी कारों से होगा।
Published on:
28 Jan 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
