20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Piaggio ने लांच की इलेक्ट्रिक ऑटो, उंगली की कमांड से होंगे हर काम

इसकी मदद से कस्टमर बैटरी चार्ज करने से लेकर रीचार्ज और स्‍वैप स्‍टेशन का पता लगाने का काम किया जा सकेगा और इन सबके लिए कंपनी ने एक एप्‍प लॉन्च किया है

less than 1 minute read
Google source verification
Piaggio Ape Electric

Piaggio Ape Electric

नई दिल्ली: पियाजियो व्हीकल्स इंडिया ने अपना पहला 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल Piaggio Ape लॉन्च किया है। 1.96 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ ये ऑटो कई वजह से खास है। आपे ई-सिटी पहला 3-व्‍हीलर है, जिसमें स्‍मार्ट स्‍वैपेबल बैटरीज लगी है। स्‍वैपेबल बैटरी कॉन्‍सेप्‍ट को सन मोबिलिटी के सहयोग से लॉन्च किया गया है। सन मोबिलिटी एक क्विक इंटरचेंज स्‍टेशन नेटवर्क उपलब्‍ध करायेगी, जो‍ पियाजियो के ग्राहकों को महज कुछ मिनटों में सिर्फ स्‍वैप एवं गो करने में सक्षम बनायेगा। यानि इसकी मदद से कस्टमर बैटरी चार्ज करने से लेकर रीचार्ज और स्‍वैप स्‍टेशन का पता लगाने का काम किया जा सकेगा और इन सबके लिए कंपनी ने एक एप्‍प लॉन्च किया है । इससे भी बड़ी बात ये है कि इस ऑटो से प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। स्वैपेबल बैटरी के अलावा कंपनी एक फिक्‍स्‍ड बैटरी कॉन्‍सेप्‍ट के साथ आपे ई-सिटी एफएक्‍स को भी प्रदर्शित किया गया।

नई इलेक्ट्रिक कार पर Mg Motors ने काम किया शुरू, कीमत 10 लाख से कम

सिंगल चार्ज में चलेगा 80 किमी -

आपे इलेक्ट्रिक सिटी ऑटो को सिंगल चार्ज में 80 कम तक चलाया जा सकेगा। बैटरी 20 फीसदी रहने पर रिमाइंडर आएगा और आप Sun mobility aap से नजदीकी स्वैप स्टेशन पहुंचकर 2 मिनट में बैटरी बदल सकेंगे।

ऑफिशियल डेब्यू से पहले लीक हुई Tata Nexon EV की डीटेल्स, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी

मिलेगी 3 साल की वारंटी-

आपे ई-सिटी कस्टमर्स को 36 माह/1 लाख किमी (जो भी पहले हो) की एक सुपर वारंटी दी जायेगी। इसके साथ ही 3 साल के फ्री शेड्यूल्‍ड मेंटेनेंस की पेशकश भी की जायेगी, जोकि इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ है। कंपनी द्वारा सिर्फ 3000 रूपये के नाम मात्र के खर्च पर 3 साल के एक एएमसी पैकेज की पेशकश भी कर रही है।