17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्टिंग के दौरान दिखी प्रीमियम वैगनआर, पहले से कहीं ज्यादा एग्रेसिव है लुक

Maruti XL5 के नाम से लॉन्च की जाएगी ये कार इस कार को माना जा रहा है वैगनआर का प्रीमियम मॉडल कार को दिया गया है बेहद ही एग्रेसिव लुक

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Oct 10, 2019

Maruti XL5

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है इसके बावजूद देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki एक के बाद एक शानदार कारों को लॉन्च कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी माइक्रो एसयूवी एस-प्रेसो और MPV XL6 को मार्केट में लॉन्च किया है। इन दोनों कारों के अब कंपनी की नजर वैगनआर के प्रीमियम वर्जन पर है। आपको बता दें कि कंपनी Maruti XL5 नाम से कार लॉन्च करने वाली है जिसे वैगनआर का प्रीमियम वर्जन बताया जा रहा है।

Lamborghini Huracan Evo Sypder भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

आपको बता दें प्रीमियम वैगनआर को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है और इस दौरान कार में कई बड़े बदलाव देखे गए हैं जो मौजूदा वैगनआर से अलग हैं। आपको बता दें कि इस का लुक अब किसी SUV जैसा दिख रहा है और कार पहले से काफी एग्रेसिव भी दिख रही है। इस कार में ब्लैक कलर के मल्टी स्पोक अलॉय वील्ज भी स्पॉट किए गए हैं।

मौजूदा वैगनआर से तुलना करें तो इसके फ्रंट पोर्शन को नये सिरे से तैयार किया गया है जो काफी एग्रेसिव लुक देता है। इसके ग्रिल को नया लुक दिया गया है। इसके साथ ही इस कार में नये हेडलैम्प, नया बंपर और एलईडी डीआरएल होंगे।

रियर लुक की बात करें तो इस कार का लुक वैगनआर जैसा ही दिखाई दे रहा है, हालांकि इसमें कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं। इसमें एलईडी टेललैम्प और हाइ-माउंटेड एलईडी स्टॉप लैम्प होंगे। हालांकि टेस्टिंग के दौरान जब भी इस कार को स्पॉट किया गया है तब ये कवर में थी जिसकी वजह से लुक की ज्यादा डीटेलिंग नहीं दिखाई दी है।

Tata Tigor EV देती है 213 किलोमीटर का माइलेज, कीमत भी है बेहद कम

इंजन

मारुति वैगनआर की बात करें तो इसमें 2 इंजन वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है जिसमें से एक 1.0-लीटर का है और दूसरा 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है। जानकारी के मुताबिक़ मारुति एक्सएल5 सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। यह इंजन बीएस6 इंजन होगा जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।