scriptआज ऑटोमैटिक अवतार में होगी Renault Triber की एंट्री, 1 लीटर में चलेगी 21 किमी | Renault Triber is all set to rock the market launching today | Patrika News

आज ऑटोमैटिक अवतार में होगी Renault Triber की एंट्री, 1 लीटर में चलेगी 21 किमी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2020 10:56:45 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

ऑटोमैटिक अवतार में लॉन्च होगी Renault Triber
भारत की सबसे सस्ती mpv
लंबे समय से ऑटोमैटिक वर्जन का हो रहा था इंतजार

Renault Triber

Renault Triber

नई दिल्ली: अगस्त में Renault ने भारत की सबसे सस्ती MPV Renault Triber को लॉन्च किया था। बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई इस कार ने अपनी बिक्री से नए रिकॉर्ड कायम किये हैं। दिसंबर में कंपनी ने बयान दिया था कि बीते दो महीने में उसने करीब 10,000 यूनिट्स बेची । और अब कंपनी इस कार का ऑटोमैटिक वर्जन लाने वाली है । आज Renault triber का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च होगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्जन को भी वैसी ही सफलता मिलेगी जैसे मैनुअल वर्जन को मिली थी। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

महंगी हुई Renault Triber, जानें इसके पीछे की वजह और नई कीमतें

इंजन- इसमें इसमें 1.0 लीटर का डुअल वीवीटी सिस्टम वाला तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6250 आरपीएम पर 72 बीएचपी पावर और 3500 आरपीएम पर 96 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कार के इंजन को पांच-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया है। इसके टॉप मॉडल के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील और बाकी मॉडल्स के साथ 14 इंच के व्हील दिए गए हैं।

फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो पॉवर स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिये जा रहे हैं। ट्राइबर में तीसरी सीट वाली लाइन को आसानी से अलग कर सकते हैं और वहां सामान रखा जा सकता है।

ऑटोमैटिक अवतार में धूम मचाएगी Renault Triber, जानें कब तक हो सकती हैं लॉन्च

माइलेज- माइलेज की बात करें तो ARAI का दावा है कि ये कार 1 लीटर में ये कार 21 लीटर की दूरी तय करेगी। वहीं कीमत की बात करें तो RXZ AMT वेरिएंट की शोरूम कीमत 7 लाख रुपए होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो