18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल लॉन्च हो सकती है Santro BS6, मौजूदा कार जैसा ही होगा लुक

जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस कार के BS6 वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार के इंजन को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 05, 2020

Hyundai Santro BS6

Hyundai Santro BS6

नई दिल्ली: भारत में बेहद ही पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ( Hyundai ) की कई सारी कारों को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। इन कारों में पॉपुलर फैमिली कार सैंट्रो ( Hyundai Santro ) का नाम सबसे पहले आता है जिसकी कीमत भी कम है साथ ही ये कार अच्छा-खासा माइलेज भी देती है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस कार के bs6 वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार के इंजन को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है।

महज 350 रुपये में रेंट पर मिल रहे महंगे टू-व्हीलर, आसानी से बुक करके पूरा दिन दौड़ाएं

रिपोर्ट के मुताबिक कार के BS6 वर्जन में 1.1 लीटर इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में भी इस्तेमाल किया जाएगा। कार के ऑनगोइंग मॉडल की कीमत 4.29 लाख रुपये से 5.78 लाख रुपये है। नए BS6 मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से 15000 रुपये से 20000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है।

जानकारी के मुताबिक़ इस कार के लुक्स में भी कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे और नई सैंट्रो देखने में मौजूदा सैंट्रो जैसी ही होगी ऐसे में अगर आप नये लुक की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको पुराने लुक से ही काम चलाना पड़ेगा।

नये साल पर Kia Seltos के लिए आई बुरी खबर, बिक्री में दर्ज हुई भारी गिरावट

मौजूदा कार का इंजन और पावर

मौजूदा हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 PS की पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 bhp की पावर और 84 nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। Magna और Sportz वेरियंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है।