
नई दिल्ली: जेनेवा मोटर शो में Tata Altroz की झलक देखने के बाद से लोग इस कार का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले इस कार को इसी साल लॉन्च करने की बात कही जा रही थी लेकिन बीएस-6 इंजन साथ लाने की योजना की वजह से इसे अगले साल तक के लिए टालना पड़ा था। अब कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग को लेकर पुख्ता संकेत दिये हैं। दरअसल टाटा मोटर्स ने इस कार का नया टीजर रिलीज किया है। जिसके माध्यम से इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है।
जनवरी 2020 में होगी लॉन्च
कंपनी अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अल्ट्रोज भारतीय बाजार में कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे कई शानदार फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। डिजाइन की बात करें तो इसे इसका डिजाइन इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है। इस कार को कंपनी अपने 'अल्फा' आर्किटेक्चर पर तैयार कर रही है।
इंजन- Altroz को 3 इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है जिसमें दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन शामिल है। पहला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। तीनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया जा सकता है।सबसे खास बात ये है कि ये सारे इंजन bs6 नॉर्म्स के मानकों के अनुसार होंगे।
टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी गई-
टाटा अल्ट्रोज को भारत में कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है तथा अब यह अपने प्रोडक्शन अवतार में पहुंच चुकी है।
इन कारों से होगा मुकाबला-
टाटा मोटर्स की यह नई कार देश में मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20 जैसे वाहनों को टक्कर देने वाली है।
Updated on:
22 Nov 2019 01:47 pm
Published on:
22 Nov 2019 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
