
Tata Motors
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस वजह से कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी है। कोरोना वायरस के खतरों की वजह से अब ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गई हैं और अब दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने भी Covid 19 को लेकर एडवाइजरी जारी की है। साथ ही साथ विदेश और घरेलू यात्राओं को भी रद्द कर दिया गया है।
कंपनी ने कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए ये कदम उठाया है। कोरोना वायरस की वजह से कंपनी ने अपनी सभी विदेश यात्राओं को निलंबित कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी ने घरेलू यात्राओं पर भी अस्थाई तौर पर रोक लगाई है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी ने 20 से ज्यादा सदस्यों वाले सभी बाहरी या अंदरूनी ट्रेनिंग सेशंस को अगले नोटिस जारी होने तक रद्द कर दिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जोर
टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग्स पर जोर देने के लिए कहा है जिससे कोरोना वायरस के खतरों को कम किया जा सके। कोरोना वायरस से बचाने के लिए कंपनी ने गभर्वती महिलाओं और ऐसे कर्मचारी जिन्हें गंभीर श्वास संबंधित समस्या है, उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी है।
Corona virus की वजह से कंपनी को कितना नुकसान हुआ है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। हालां कोरोना वायरस रस की वजह से कंपनी को कितना नुकसान हुआ है इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
Published on:
14 Mar 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
