
नई दिल्ली: दिवाली नजदीक है और बाजारों में त्यौहारों की रौनक देखते बनती है। ऐसे में हर कंपनी अपनी कारों पर शानदार ऑफर्स दे रही है। कई लोग ऐसे में नई कार खरीदने की सोच रहे होंगें लेकिन क्या आपको पता है कि शोरूम पर लोग कार बेचते वक्त आपको कई तरह से चूना लगाते हैं। जिससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। तो अगर आप इस दीवाली कार या कोई भी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें ताकि ऐसे किसी भी नुकसान से बच सकें।
कार एक्सेसरीज- कार खरीदते समय सेल्समैन आपको कार की एक्सेसरीज के बारे में बताना शुरू कर देता है। सेल्समैन आपको इंटीरियर कारपेट, सीट कवर्स, स्टीरियो सिस्टम, पार्किंग सेंसर और ना जाने कितने ही चीजें लगवाने को बोलेगा, और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा बताएगा । ऐसे में सेल्स मैन को आहिस्ते से मना कर ये सारी एक्सेसरीज आप ओपन मार्केट से लगवा सकते हैं इससे आपका पैसा भी बचेगा।
शोरूम में अवेलेबल कार ही खरीदें-
डीलर्स उन कारों पर ज्यादा छूट देते हैं जिनकी बिक्री कम हो रही होती है ऐसे में शोरूम में पहले से मौजूद कार को चुनने पर आप ज्यादा पैसे बचा सकते हैं।
खुलकर करें बार्गेन-
सेल्समैन्स का भी टार्गेट होता है इसीलिए महीने के आखिर में शोरूम में जाकर गाड़़ी खरीदें उस वक्त में आप आपने हिसाब से मोल-भाव कर सकते हैं। सेल्समैन को फाइनेंस और इंश्योरेंस में भी कमीशन मिलता है। इसमें भी ज्यादा से ज्यादा मोलभाव करें।
Updated on:
15 Oct 2019 11:34 am
Published on:
15 Oct 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
