
नई दिल्ली: टोयोटा अगले महीने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV रेज़ ( Raize ) का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है लेकिन वर्ल्ड प्रीमियर से पहले ही इस SUV की तस्वीरें लीक हो गई हैं। आपको बता दें कि लीक हुई तस्वीरों में कार का फ्रंट लुक साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक़ इस कार को इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर और बॉडी पैनल को टोयोटा दैहत्सु रॉकी ( Daihatsu Rocky ) से लिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ टोयोटा की ये एसयूवी बेहतरीन ड्राइविंग और सेफ्टी फीचर्स से लैस हो सकती है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की खासियत।
इंजन
जानकारी के मुताबिक़ टोयोटा रेज़ में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 6,000rpm पर 98hp का मैक्सिमम पावर और 2,400-4,000rpm पर 140.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के सतह CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।
आपको जानकार हैरानी होगी कि टोयोटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी काफी हद तक रॉकी एसयूवी जैसी ही है। इस कार के इंटीरियर, बॉडी पैनल के अलावा भी कई ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें रॉकी से लिया गया है। इतनी समानताओं के बावजूद भी Raize कई मामलों में रॉकी से अलग है।
फीचर्स
इस कार में 17 इंच के एलॉय-व्हील दिए गए हैं इसके अलावा इसमें टोयोटा रॉकी जैसे हेड लैम्प फॉग लैम्प और एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इस कार का डैशबोर्ड रॉकी जैसा ही है और इसमें इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस कार से जुड़ी अन्य जानकारियां इसके वर्ल्ड प्रीमियर पर सबके सामने आएंगी।
Toyota Raize की लॉन्चिंग के बाद Mahindra XUV 300, Tata Nexon और Hyundai Venue जैसी कारों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
Published on:
02 Nov 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
