नई दिल्लीPublished: Sep 02, 2020 02:33:10 pm
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है। ये मौसम घर के अंदर जितना अच्छा लगता है सड़कों पर उतना ही बुरा लगता है, स्पेशली जब आप गाड़ी चला रहे हों। हर ओर पानी-पानी सिर्फ सड़क पर ही नहीं गाड़ी के ऊपर गिरने वाला पानी भी कई बार इतनी तेजी से गिरता है कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता ऐसे में एक्सीडेंट ( accident ) होने का खतरा बेहद बढ़ जाता है। अगर आप भी मानसून ( monsoon ) की इन मुसीबतों से परेशान हो जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे देसी जुगाड़ बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप बारिश की इन मुसीबतों को बॉय-बॉय कह सकते हैं।