scripttricks to be safe from accident in monsoon | बारिश में कभी नहीं होगा एक्सीडेंट बस रेगमाल और डिटर्जेंट को इस तरह करें यूज | Patrika News

बारिश में कभी नहीं होगा एक्सीडेंट बस रेगमाल और डिटर्जेंट को इस तरह करें यूज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 02, 2020 02:33:10 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

  • car accident से बचने के तरीके
  • बारिश के मौसम में शीशे पर पानी जमा हो जाने के कारण खतरनाक कार एक्सीडेंट ( car accident ) हो जाते हैं।
  • रेगमाल और डिटर्जेंट से चमकता रहेगा शीशा

car accident
car accident

नई दिल्ली: बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है। ये मौसम घर के अंदर जितना अच्छा लगता है सड़कों पर उतना ही बुरा लगता है, स्पेशली जब आप गाड़ी चला रहे हों। हर ओर पानी-पानी सिर्फ सड़क पर ही नहीं गाड़ी के ऊपर गिरने वाला पानी भी कई बार इतनी तेजी से गिरता है कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता ऐसे में एक्सीडेंट ( accident ) होने का खतरा बेहद बढ़ जाता है। अगर आप भी मानसून ( monsoon ) की इन मुसीबतों से परेशान हो जाते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे देसी जुगाड़ बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप बारिश की इन मुसीबतों को बॉय-बॉय कह सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.