15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uber के को-फाउंडर ने तोड़ा कंपनी से नाता, जल्द शुरू करेंगे नई कंपनी

कंपनी का बिजनेस चल निकला और कुछ ही समय में 65 देशों के 700 से अधिक शहरों में ये टैक्सी सर्विस काम करने लगी।

less than 1 minute read
Google source verification
uber co founder

uber co founder

नई दिल्ली: लगभग एक दशक के बाद ट्राविस कलानिक ने Uber को छोड़ने का फैसला किया है। पूरी दुनिया में कैब सर्विस ऑपरेटर के रूप में एक मजबूत मुकाम हासिल करने के बाद अब ट्राविस अपनी नई कंपनी शुरू करेंगे।

उबर ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि कलानिक ने अपने नये कारोबार तथा सामाजिक कार्यों पर ध्यान देने के लिये यह फैसला लिया है। कलानिक ने 2010 में सैन फ्रांसिस्को में गैरेट कैम्प के साथ मिलकर ऊबरकैब की शुरूआत की थी । बाद में कंपनी का नाम छोटा कर सिर्फ उबर कर दिया गया था।

सुरक्षित नहीं है Uber की सेल्फ ड्राइविंग कार, टेस्टिंग के दौरान सामने आई ये खामी

इस तरह आया Uber का आईडिया-

कलानिक दिसंबर 2008 में पेरिस यात्रा पर गये हुए थे। वहां टैक्सी मिलने में आने वाली दिक्कतों ने उन्हें इस कंपनी को शुरू करने के लिए प्रेरित किया। कंपनी का बिजनेस चल निकला और कुछ ही समय में 65 देशों के 700 से अधिक शहरों में ये टैक्सी सर्विस काम करने लगी। कलानिक ने इसी साल नवंबर में उबर में अपनी हिस्सेदारी का बड़ा हिस्सा बेचा है।

करेंगे नई कंपनी की शुरूआत-

कलानिक ने मार्च 2018 में ‘10100’ नाम से नयी इंवेस्टमेंट कंपनी की शुरूआत की है । इस कंपनी का लक्ष्य रियल एस्टेट, ई-कॉमर्स तथा भारत और चीन में नवोन्मेष समेत विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का है। इसके अलावा कलानिक ने किराये पर सामुदायिक रसोई मुहैया कराने वाली कंपनी क्लाउडकिचन की भी शुरुआत की है।

कैब और मोटो राइड के बाद अब बस चलाएगी uber, जानें कब से लॉन्च होगी सर्विस

विवादों से भी रहा है नाता-

2017 में यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद क्लानिक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।