
Volkswagen T-Roc
नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में टी-रॉक SUV ( Volkswagen T-Roc ) को 18 मार्च 2020 को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo 2020 ) के दौरान प्रदर्शित किया गया था। कंपनी ने टी-रॉक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
लॉन्चिंग से पहले फॉक्सवैगन टी-रॉक के इंजन, फीचर्स की जानकारियां आई सामनेआई हैं। कंपनी ने इस एसयूवी को हाईटेक फीचर्स से लैस किया है। जानकारी के मुताबिक़ कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 150 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क अजेंडेट करता है। यह एसयूवी 250 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इसमें 7 स्पीड डीएसजी डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
फीचर्स
फॉक्सवैगन टी-रॉक में हेक्सागोनल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, हेडलाइट व एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। कार का बंपर ड्यूल टोन रंग में मिलता है और सामने फॉगलैंप भी दिए गए हैं। वहीं इंटीरियर की बात करें तो टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स ( Safety Features ) की बात करें तो टी-रॉक में 6 एयरबैग, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं। कार में पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री व इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
Published on:
03 Mar 2020 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
