5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट से करें पीजी डिप्लोमा और पाएं लाखों की जॉब, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पुणे, हैदराबाद, दिल्ली व गोवा कैंपस ने हाल ही कई विषयों में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Oct 12, 2018

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च ,construction management,construction management courses,construction management courses in india,construction management books,careers in construction management,careers in construction project management,career in construction management in india,career options in construction management,construction management institute in india,construction project management institute,

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च के पुणे, हैदराबाद, दिल्ली व गोवा कैंपस ने हाल ही कई विषयों में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, रियल स्टेट एंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट, मैनेजमेंट ऑफ फैमिली ओल्ड कंस्ट्रक्शन बिजनेस, कंटम्प्रेरी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट और हैल्थ, सेफ्टी एंड एन्वायरन्मेंट मैनेजमेंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

ये भी पढ़ेः यूरोपीय देश घूमना पसंद करते हैं भारतीय, जानिए कौनसा शहर है सबसे ज्यादा पसंदीदा

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 दिसम्बर, 2018

योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ आर्किटेक्चर/प्लानिंग या संबंधित विषय में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया हुआ हो। कुछ विषयों में डिप्लोमा भी मान्य है। स्नातक के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन करने योग्य हैं।

प्रवेश प्रक्रिया :
कैट/गेट/जीमैट/सीमैट के स्कोर, कॉमन एडमिशन टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और रेटिंग ऑफ एप्लीकेशन के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें :
http://www.nicmar.ac.in/journal.php?Pid=7&Cid=88&Jid=10&Mid=33&Sid=91&S=0

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.nicmar.ac.in/