
दीपावली की रात शहर के कई क्षेत्रों में अगजनी की घटना हुई। राजधानी के महेश नगर थाना
इलाके के 80 फीट रोड पर स्थित एक दुकान में बुधवार देर रात आग लगने से इलाके में सनसनी फेल गई । सूचना के बाद पुलिस और दमकल की टीमे मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 80 फीट रोड़ पर पूरणमल गूप्ता की कोस्मेटिक और किराणा की दुकान है । दुकान पुरणमल गुप्ता के घर मे ही है । दुकाने के उपर दुकान मालिक का रिहायशी मकान है । देर रात दीवावली पूजने के बाद वे परिवार के साथ घर में सो रहे थे ।
रात करीब दो बजे अचानक दुकान से लपटे निकलने लगी । दुकान के साथ दुकान की दूसरी में मंजिल पर भी आग लगी। पुरणमल के अनुसार दुकान में हाल ही दीवाली सीजन के चलते लाखों रुपयों का माल आया हुआ था जो कि जलकर खाक हो गया ।
पुलिस के अनुसार आग लगने के
कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। आग रात को करीब दो बजे लगी। सूचना
मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची,जिसके बाद अगनीशमन की टीम भी
मौके पर पहुंची और दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
Published on:
12 Nov 2015 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
