चायबासा। जिले में बीते दिन गोइलकेरा के प्रशिक्षण भवन में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मुन्नी चाकी की अध्यक्षता मे हुई। इसमें बारा पंचायत की सदस्य गुड्डी लकडा ने आंगनबाडी केन्द्रों में बांटी जाने वाली रेडी टू इट फूड बेचे जाने का खुलासा किया। अधिकारियों को बताया कि आंगनबाडी सेविका व सहायिका द्वारा रेडी टू इट फूड के पैकेट पशुपालकों को बेच देती हैं। जिसे पशुपालक गाय भैंस को चारे के रूप में खिलाने के लिए प्रयोग करते हैं।